Himachal: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने की दो घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद प्रशासन ने दो दिन का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ये घटनाएं निर्मंड और बंजार क्षेत्रों में हुई हैं।बादल फटने के बाद इन इलाकों की नदियों और नालों में पानी अचानक बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।Himachal
Read also- आंध्र प्रदेश में हुई चुनावी ‘विसंगति’ पर बिफरे जगन मोहन रेड्डी, राहुल गांधी पर…
निर्मंड में बादल फटने के कारण बागीपुल बाज़ार को एहतियातन खाली कराया गया। वहीं, बंजार में तीर्थन नदी में पानी अचानक उफान पर आ गया। इससे नदी किनारे बने कुछ कॉटेज को नुकसान पहुंचा है और कुछ गाड़ियों के बहने की भी खबर है।हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। येलो अलर्ट अगले दो दिनों तक प्रभावी रहेगा।Himachal
Read also-महिलाओं में विटामिन बी12 की कमी… जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
तोरुल एस रवीश, आयुक्त: हमें बागीपूल के ऊपरी इलाके से बादल फटने की पहली सूचना मिली, जहां श्रीखंड महादेव का एक शिविर स्थित है। हमने सभी निचले इलाकों को खाली करा लिया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।”Himachal