शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज यानी रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब विधनासभा के मेन गेट पर खालिस्तानी झंडे लगे हुए दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जैसे ही मामले की सूचना मिली वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इन झंडो को उतरवाया और गहनता से जांच में जुट गई है। वहीं इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
केस दर्ज करेगी पुलिस
आपको बता दें कि, इस मामले पर धर्मशाला के कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने बताया कि, यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है। हालांकि हमने सूचना मिलते ही झंडों को विधानसभा के गेट से हटा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है, हम आज इस मामले पर केस दर्ज करेंगे।
वीडियो हो रहा वायरल
वहीं वायरल हो रहा वीडियो 12 सेकेंड का है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, विधानसभा भवन के गेट के बाहर दीवार से बंधे हुए खालिस्तानी झंडे नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे हिमाचल में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अब झंडो को उतार फेंका गया है और इस मामले की गहनता से जांच हो रही है। बरहाल, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, ये झंडे यहां किसने और क्यों लगाएं है। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
सुरक्षा एजेंसियों पर खड़े हो रहे सवाल
आपको बात दें कि, पिछले कुछ समय से खालिस्तान की तरफ से लगातार धमकियों और आतंकवाद मॉड्यूल पकड़े जाने की घटनाओं को लेकर हिमाचल सरकार ने चौकसी और सुरक्षा बढ़ाई थी। बावजूद इसके इस तरह की घटना का हो जाना हिमाचल सरकार की कानून व्यवस्था और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़ा कर रही है। वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि, विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरें क्यों नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

