ऊंची जगहों पर बर्फबारी, मध्य और निचली पहाड़ियों पर बारिश, कई सड़कें बंद

Himachal Pradesh: Snowfall at higher places, rain on middle and lower hills, many roads closed, snowfall, snowfall update, delhi rain, delhi weather update, rain alert, delhi cold wave news, delhi mausam ki jankari, delhi ka mausam kaisa rahega, delhi mausam ka hal, delhi mausam news, delhi mausam ki khabar, delhi weather update, delhi cold alert, delhi weather forecast

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। मध्य और निचली पहाड़ियों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से राज्य की कई सड़कों को बंद करना पड़ा है। मौसम विभाग ने गुरुवार 27 फरवरी को इसकी जानकारी दी।

Read Also: PM मोदी आज सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ का करेंगे उद्घाटन

भारी बर्फबारी के बाद देखते हुए शिमला जिले में नारकंडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिंदुस्तान तिब्बत रोड) बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यातायात को सैंज से लूहरी/सुन्नी होते हुए शिमला की ओर मोड़ दिया गया है। शिमला जिले में कुल 12 सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर और 2,300 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों के लिए ऑरेंज अर्ल्ट जारी किया है। ये चेतावनी 28 फरवरी शाम पांच बजे तक के लिए है।

Read Also: गुजरात के मंदिर से चोरी हुआ ‘शिवलिंग’ बरामद, 8 आरोपित गिरफ्तार

मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी और शिमला जिले में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। यहां शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान था। राज्य में एक जनवरी से 27 फरवरी तक सर्दी के मौसम के दौरान 70.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *