Himachal: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का मौसम इस बार दिसंबर में बदला-बदला दिख रहा है। आम तौर पर इस दौरान कड़ाके की ठंड और बर्फबारी देखने को मिलती थी लेकिन इस साल दिन के वक्त तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन में तापामान सामान्य से ज्यादा है तो वहीं रात में ज्यादा गिरावट नहीं आ रही है। Himachal:
Read Also: सोनिया गांधी ने मनरेगा को कुचलने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की
शहर के लोग और पर्यटक मौसम के मिजाज में दिख रहे इस बदलाव को महसूस कर रहे हैं।वे इसकी वजह जलवायु परिवर्तन को मानते हैं। उनके मुताबिक मौसम के इस बदलाव का असर आने वाले वक्त में दिख सकता है। मौसम में आए बदलाव ने लोगों की चिंता बढ़ाई है। वे अधिकारियों से सभी जरूरी कदम उठाने की गुहार लगा रहे हैं। Himachal:
Read Also: UP: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ कुख्यात इनामी बदमाश जुबैर, पुलिस ने बरामद किए अवैध शस्त्र
दिन का तापमान ज्यादा होने और रातें कम ठंडी होने की वजह से पहाड़ों की रानी शिमला में इस बार दिसंबर पिछले कुछ सालों से बिल्कुल अलग है। इसने वहां के पर्यावरण के साथ-साथ पर्यटन उद्योग पर आधारित रोजगार के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। Himachal:
