Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों में बिजली सेवाएं फिर से शुरू करने करने का काम चल रहा है। प्रशासन और बिजली बोर्ड के कर्मचारी दुर्गम इलाकों में मरम्मत का काम कर रहे हैं।हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं। तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 14 हो गई, जबकि 40 लोग अभी भी लापता हैं।शिमला और कुल्लू जिले की सीमा पर बसा समेज गांव सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
Read Also: Bangladesh Violence: पड़ोसी देश बांग्लादेश में क्यों हुआ हसीना सरकार का तख्तापलट ?-जानिए
“ये जो सरपारा ग्राम पंचायत हैं काफी दुर्गम क्षेत्र है इसका और जो हमारी इलेक्ट्रिसिटी रेस्टोरेशन का कार्य है वो भी इसी से जुड़ा हुआ है कि जो हमारे इलेक्ट्रिसिटी पोल है क्योंकि काफी बड़े एरिया में ये डैमेज हुआ है कंटीन्यूअसली, तो वहां तक पोल ट्रांसमिट करना वो मैन्युली लिया जा रहा है। काफी हिली जो पोर्शन है तो वहां तक पहुंचाने में थोड़ा समय लग रहा है, तो हम कोशिश कर रहे है सबसे पहले की हमारा जो बेसिक इंफ्रा है, वो जगह पर पहुंच जाए और उसके साथ-साथ ही जैसे सामान पहुंच जाएगा, तो कल शाम तक और कल दोपहर तक हम कोशिश कर रहे है कि रिस्टोर कर दिया जाएगा”
Read Also: MCD एल्डरमैन को लेकर SC के फैसले पर वीरेंद्र सचदेवा ने दिया बड़ा बयान
“पूरा।एरिया अच्छे से डिटेल करना है तो हम आज कर रहे है जहां पर हमारा गांव था समेज गांव जो इफेक्टड गांव है उसको हम अच्छे से चेक कर ले तो नीचे-नीचे जो हमारा सेक्टर बांटे है इसको भी अच्छे से चेक ऑलरेडी कर लिया गया है। उसे दोबारा मशीन की मदद से चेक कर लिया जाएगा। यहां पर भी एसी पॉसिबिलिटी लग रही है स्निफर डॉग द्वारा, या हमारे जो रेस्क्यू जवान हैं, तो हर एक जगह को प्रोपर चेक किया जा रहा है।”