Hina Khan: अभिनेत्री और टीवी स्टार हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के ठीक होने की घोषणा के एक साल बाद कहा है कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री के लोग अब भी उनके साथ काम करने से हिचकिचा रहे हैं।हिना खान ने कहा कि बीमार पड़ने के बाद काम पीछे छूट गया है। बीमारी के वक्त उन्हें कई ऑफर छोड़ने पड़े। अब वो “पति पत्नी और पंगा” के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।Hina Khan:
Read also- Kulgam: 10 वें दिन भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है, सेना ने तेज किया अभियान
उन्होंने कहा, “ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करना चाहती हूं। किसी ने मुझसे सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि ‘तुम अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो’, लेकिन मुझे लगता है कि शायद लोग इन कारणों की वजह से मेरे साथ काम करने से हिचकिचा रहे हैं।”हिना ने कहा, “कोई बात नहीं। मुझे इस परंपरा को तोड़ना होगा। शायद ये शो ऐसा करेगा, मैं समझती हूं। अगर मैं उनकी जगह होती, तो मैं इसके बारे में हजार बार सोचती।”Hina Khan:
Read also-Bengaluru Metro: PM मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल की ‘येलो लाइन’ का किया उद्घाटन
पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में हिना ने कहा, “मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी? तमाम कारणों से पिछले एक साल से मुझे किसी ने नहीं बुलाया।मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, कृपया मुझे फोन करें।”ये रिश्ता क्या कहलाता है”, “कसौटी ज़िंदगी की 2”, “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8” और “बिग बॉस 11” जैसे शो शो में कान कर चुकीं 37 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने मौजूदा रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में काम करके खुशी हो रही है।Hina Khan:
कलर्स टीवी के इस शो में प्रशंसकों की पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ियां- हिना खान-रॉकी जायसवाल, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चांदवानी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी शामिल हैं।इस शो में सेलिब्रिटी जोड़ियां एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करती हैं।हिना ने कहा, “मेरे लिए ये एक बड़ा कदम था।Hina Khan:
शो और जहां तक मेरी सेहत का सवाल है ये एक प्रयोग था, जैसे कि मैं इसे कर पाऊंगी या नहीं। अभी तक तो सब ठीक है, मैं थोड़ी थक जाती हूं, लेकिन सब ठीक है। मैं कुछ भी करने को तैयार हं, चाहे वो डिजिटल शो हो या कुछ और। मैं कोई लॉन्ग टर्म कमिटमेंट नहीं लूंगी। अगर मुझे फिल्मों में कुछ भी ऑफर होता है, अगर वो मुझे इसके लायक समझते हैं, तो क्यों नहीं।Hina Khan:
हिना खान ने कहा कि वो एक जासूस एजेंट की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं।उन्होंनेे कहा, “मैं जासूसी दुनिया का हिस्सा बनना चाहती हूं। चाहे वो ओटीटी पर हो या फिल्मों में। मैं एक शो, ‘स्पेशल ऑप्स’ देख रही थी, मैं एक जासूस का किरदार निभाना चाहती थी, उसे करना चाहती थी।”Hina Khan: