Hindenburg Report: अर्थशास्त्री शरद कोहली ने बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सवाल उठाए है और शरद कोहली ने भारत सरकार और अडाणी ग्रुप को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर के खिलाफ मुकदमा दायर करने का सुझाव दिया है । उन्होंने कहा, “सेबी अध्यक्ष और उनके पति, दोनों प्रोफेशनल्स हैं। उन्होंने बयान दिया है कि उनके सभी फाइनेंस रिकॉर्ड में हैं। अगर आपको लगता है कि हमने अदाणी ग्रुप से जुड़े किसी फंड में निवेश किया है, तो आप इसे देख सकते हैं।
Read Also: Vinesh Phogat: हरियाणा में खाप पंचायतों ने पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ी मांगे कर की ये बड़ी घोषणा
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि ये सब पब्लिक डोमेन में है और अगर कुछ पब्लिक डोमेन और जांच का विषय है, फिर किसी पर इस तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है। अर्थशास्त्री शरद कोहली ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा है कि भारत सरकार और अडाणी ग्रुप को नुकसान की वसूली के लिए अमेरिका में हिंडनबर्ग के खिलाफ मुकदमा दायर करना चाहिए और उन पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए।
Read Also: बांग्लादेशी हिंदू छात्र मोहम्मद यूनुस से करेंगे मुलाकात, अंतरिम सरकार के मुखिया के आगे रखेंगे अपनी मांगें
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने शनिवार को व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी है, जो कथित तौर पर अडाणी घोटाले से जुड़े हैं। हालांकि, अडाणी और सेबी, दोनों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

