( सत्यम कुशवाह ), उत्तराखंड- उत्तराखंड विधानसभा में बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC बिल पेश किया था और हंगामें के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। वहीं बुधवार को सदन में समान नागरिक संहिता ( UCC ) बिल पास हो गया है, जिसके बाद सदन में जश्न भी मनाया गया। वहीं सीएम धामी ने बिल पेश होने के बाद कहा कि “समान नागरिक संहिता कानून सभी के लिए समानता का कानून है ।”
आपको बता दें, विधानसभा में UCC बिल पास होने के बाद सीएम धामी ने कहा- “समान नागरिक संहिता कानून सभी के लिए समानता का कानून है।आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। राज्य में काफी दिनों से कमेटी इसपर काम कर रही थी… समान नागरिक संहिता का विधेयक आज पारित हो गया है। जल्द ही ये राष्ट्रपति के पास जाएगा। राष्ट्रपति के पास से आने के बाद इस विधेयक को राज्य में लागू करने के लिए जो भी औपचारिकताएं होंगी हम उसे पूरा करेंगे।” धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश समान नागरिक संहिता 2024 विधेयक बुधवार को सदन में पारित होने पर उत्तराखंड विधानसभा के विधायकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं हैं।
Read Also: संसद में गरजे PM मोदी, कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
इससे पहले सदन में संबोधन के दौरान सीएम धामी ने कहा था कि ” “सामान नागरिक संहिता के विषय पर, मुझे यह कहते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमने जो संकल्प लिया था, आज इस सदन में उस संकल्प की सिद्धि होने जा रही है। आज समय आ गया है कि हम, वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर, एक ऐसे समाज का निर्माण करें जिसमें हर स्तर पर समता हो। वैसी ही समता, जिसके आदर्श मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम हैं। हमारी देवभूमि समानता से सभी का सम्मान करना सिखाती है, जैसे यहां के चार धाम और कई मंदिर हमारे लिए पूजनीय है, वैसे ही पिरान कलियर भी हमारे लिए एक पवित्र स्थान है। हम उस सत्य की बात कर रहे हैं जिसे संविधान के अनुच्छेद 44 में होने के बावजूद अब तक दबा कर रखा। वही सत्य, जिसे 1985 के शाह बानो केस के बाद भी स्वीकार नहीं किया गया। नागरिकों के बीच भेद को कायम रखा गया? क्यों समुदायों के बीच असामनता की खाई खोदी गई? लेकिन अब इस खाई को भरा जाएगा। यह काम आज से, अभी से, यहीं से शुरू होगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

