Swati Maliwal assault case: आम आदमी पार्टी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है।आप की राज्य सभा सासंद स्वाति मालीवाल मामले में 13 मई की घटना का वीडियो सामने आया ।वीडियों में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार अलग खडें हुए दिख रहे है।सुरक्षा कर्मी स्वाति मालीवाल से बात कर रहे है। इस दौरान स्वाति मालीवाल कह रही है कि में सबक सबक सिखाउंगी। नौकरी जा जाऊंगी। स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी बोलती नजर आ रही है।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Read also-T20: बांग्लादेश से 1 जून को टी20 विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगा भारत
दिल्ली में लोकसभा के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार (17 मई) को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में स्वाति का सच नाम से एक वीडियो जारी किया, जिन्होंने हाल ही में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी.
13 मई की है घटना
लोकसभा चुनाव के बीच वायरल वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है । बता दें कि दिल्ली में मतदान 25 मई को होगा। वायरल वीडियों के आधार पर भाजपा -आप में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जैसे ही वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ।स्वाति मालीवाल ने वीडियो सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचीं थीं. इसी दौरान स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे और पुलिस कंट्रोल रूम पीसीआर को कॉल किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter