केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक,विपक्ष ने साधा निशाना

 (प्रदीप कुमार ) – Manipur Violence-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।इसे लेकर विपक्ष ने अभी से निशाना साध दिया है।मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद हालात में लगातार उतार चढ़ाव देखा गया है। इस हिंसा ने 100 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है और बड़ी तादाद में आम नागरिकों को बेघर होना पड़ा है।अब गृह अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर चर्चा करने के लिए 24 जून को नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है…Manipur Violence
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने मणिपुर पर बुलाई सर्वदलीय बैठक को एक सकारात्मक पहल बताया है।केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को मणिपुर के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति ना करने की नसीहत दी है।वही सर्वदलीय बैठक को कांग्रेस ने बहुत देर से उठाया गया कदम करार दिया है।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर के मामले पर सर्वदलीय बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में नहीं हैं जिससे स्पष्ट है कि उनके लिए यह बैठक महत्वपूर्ण नहीं है….Manipur Violence

Read also – Pregnant Man: ज़िंदगी के 36 साल प्रेग्नेंट रहा शख्स, फिर पैदा हुए जुड़वां बच्चे!

गृहमंत्री  पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, मणिपुर में मौत और विनाश के 50 दिनों के बाद, गृह मंत्री अमित शाह का सर्वदलीय बैठक का आह्वान बहुत देर से उठाया कदम है। सरकार मणिपुर के लोगों को सोनिया गांधी जी के संबोधन के बाद ही जागी।

सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सबसे पहले, इतनी गंभीर बैठक से प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति उनकी विफलताओं का सामना करने में उनकी कमजोरी और अनिच्छा को दर्शाती है।केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब कई प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात की मांग की,तब भी उनके पास उनके लिए समय नहीं था।कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री की मणिपुर की यात्रा के बाद से चीजें खराब हो गई हैं। क्या हम उनके नेतृत्व में वास्तविक शांति की उम्मीद कर सकते हैं?इससे पहले बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो बयान में हिंसा प्रभावित मणिपुर में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया था और शांति की अपील की थी…..Manipur Violence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *