Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड हो गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने वायनाड की घटना को लेकर संसद में एक बयान दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार वायनाड में भूस्खलन के बाद की स्थिति से निपटने के लिए केरल सरकार और केरल के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
केरल में प्रकृति का कहर- केरल इन दिनो भूस्खलन से आई प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। दक्षिण भारत के राज्य केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है. जबकि 128 लोग घायल हुए हैं. अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं। रक्षा विभाग के बयान के मुताबिक, इलाके में तैनात सेना की टुकड़ियों ने मंगलवार रात तक हादसे वाले इलाकों से लगभग 1,000 लोगों को बचाया। इसके अलावा, वायुसेना सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में कोॉर्डिनेशन के लिए प्रभावित इलाकों क्षेत्रों की हवाई जांच कर रही है।
Read also –AAP सांसदों ने संसद भवन के अंदर दिल्ली एलजी के खिलाफ किया प्रदर्शन
केरल की जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ी है मोदी सरकार- गृहमंत्री ने कहा, एक बात मैं सबसे पहले स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आपदा के इस समय में चाहे भारत सरकार है, चाहे पॉलिटिकल पार्टी हो, केरल की सरकार, केरल की जतना और विशेषकर वायनाड के लोगोंं के साथ चट्टान की तरह खड़ा होने का और इसमें नरेंद्र मोदी सरकार संकल्पित है और मैं इस सदन के माध्यम से केरल की जनता और वायनाड की जनता से कहना चाहता हूं कि हर संभव मदद और हर संभव प्रयास भारत सरकार की ओर बचाने के लिए, रिलीफ के लिए किया जाएगा।”
गृह मंत्री ने व्यक्त की संवेदना- केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा एक बात मैं सबसे पहले स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आपदा के इस समय में चाहे भारत सरकार है, चाहे पॉलिटिकल पार्टी हो, केरल की सरकार, केरल की जतना और विशेषकर वायनाड के लोगोंं के साथ चट्टान की तरह खड़ा होने का और इसमें नरेंद्र मोदी सरकार कटिबद्ध है और मैं इस सदन के माध्यम से केरल की जनता और वायनाड की जनता से कहना चाहता हूं कि हर संभव मदद और हर संभव प्रयास भारत सरकार की ओर बचाने के लिए, रिलीफ के लिए किया जाएगा।”
