वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 158 पहुंची, बचाव अभियान में जुटी NDRF की टीम

Wayanad Landslide:

Wayanad Landslide: केरल इन दिनो भूस्खलन से आई प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। दक्षिण भारत के राज्य केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है. जबकि 128 लोग घायल हुए हैं. अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं।लोकसभा में केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को सदन को बताया कि अब तक 133 शव बरामद किए जा चुके हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

केरल में नहीं थमती दिख रही तबाही- आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि केरल के वायनाड जिले में एक के बाद एक हुए भूस्खलन में158  से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक रेक्यू ऑपरेशन जारी है और बचावकर्मियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें आज बुधवार की सुबह चूरलमाला पहुंचीं।

Read also-UPSC का बड़ा एक्शन, पूजा खेडकर की छिनी अफसरी ,नहीं बन पाएंगी अब IAS-IPS

बारिश के बाद कुदरत ने ढाया कहर-  वायनाड जिले के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाके में हादसे के बाद से 180 से ज्यादा लोग लापता हैं और 300 घर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।123 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और उनमें से 75 शवों की पहचान हो चुकी है।रेस्क्यू टीमों में शामिल सेना, नौसेना और एनडीआरएफ के लोग मलबा हटाकर और भूस्खलन में बर्बाद हुए या कीचड़ से ढके घरों के मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Read also-Inflation Rate: दुनिया के इस देश में है सबसे ज्यादा महंगाई, आम जनता का निकाल रही दिवाला !

NDRF की टीम चला रहीं सर्च ऑपरेशन-  रक्षा विभाग के बयान के मुताबिक, इलाके में तैनात सेना की टुकड़ियों ने मंगलवार रात तक हादसे वाले इलाकों से लगभग 1,000 लोगों को बचाया। इसके अलावा, वायुसेना सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में कोॉर्डिनेशन के लिए प्रभावित इलाकों क्षेत्रों की हवाई जांच कर रही है।वायनाड में भूस्खलन मंगलवार को तड़के दो बजे और चार बजकर 10 मिनट के आसपास हुआ। उस वक्त बड़ी संख्या में लोग सो रहे थे, जिसकी वजह से वे हादसे का शिकार बने।बुधवार सुबह भूस्खलन से तबाह हुए मुंदक्कई गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू होने पर बर्बाद हो चुके घरों के अंदर शव देखने को मिले।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *