अनिल कुमार,(टोटल न्यूज चंडीगढ़): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से एंटी टैररिस्ट स्क्वाड का गठन किया जाएगा, जिसमें डीआईजी व एसपी रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति भी होगी जो इस दस्ते का संचालन करेंगे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अभी हाल ही में करनाल व पंजाब के मोहाली में इंटैलिजेंस विभाग के मुख्यालय पर एक रॉकेट से हमला हुआ था उसे मदेनजर रखते हुए हरियाणा में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें आंतकवादियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए इनके स्लीपर सैल इत्यादि की छानबीन करनी होगी और इनकी कार्य-प्रणाली पर ध्यान देना होगा।
पूर्व CM हुड्डा की अगुवाई में हुई किसान एवं कृषि ड्राफ़्ट कमेटी बैठक, कर्ज और MSP मुद्दों पर की चर्चा
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं और हमें गहनता से विचार करते हुए इनके नेटवर्क को नेस्तनाबुद करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे देशविरोधी लोगों पर लगाम लगाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी देशविरोधी वीडियो संदेश के मूल तक पहुंचना होगा और इस प्रकार के नेटवर्क को तोडने का काम करना होगा।
गृह मंत्री ने सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में विशेषकर भीडभाड वाले क्षेत्रों, जहां पर अपराध व घटना को अंजाम दिया जा सकता है, उन क्षेत्रों में नाईटविजन सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएं और इस कवायद के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।
इसके अलावा, पूरे हरियाणा के सरकारी कार्यालयों व भवनों की सुरक्षा को चाक-चौबंध रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त करने व लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में किराएदारों की जांच व निरीक्षण को पुख्ता करने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि कोई अंजान व असामाजिक व्यक्ति किसी के घर में दूसरे नाम या अन्य दूसरे कारण बताकर न रह रहा हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
