How Dinosaurs Died: कहां जाता है कि पृथ्वी पर 6 करोड़ साल पहले डायनासोर रहते थे और उन्ही का राज हुआ करता था और अचानक पृथ्वी पर 1 उल्कापिंड ऐसा गिरा की डायनासोर का नामोनिशान ही मिट गया और पृथ्वी पर तबाही मच गई। और डायनासोर पर हाल ही में अध्ययन में यह खुलासा भी हुआ है कि धरती से डायनासोर का कैसे मिटा नामोनिशान ?
Read Also: Kolkata Rape Murder: MP में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
इसके साथ ही आपके बता दें कि शोध जर्नलों ने डायनासोर से जुड़ा एक अध्ययन किया है जिसमें वैज्ञानिकों ने बताया है कि डायनासोर को खत्म करने वाला उल्कापिंड कहां से आया है शोधकर्ताओं का दावा है कि यह उल्कापिंड बृहस्पति की कक्षा से दूर पैदा हुआ था। उल्कापिंड के गिरने से मेक्सिको में एक विशाल गड्ढा बना, जिसे चिक्सुलब क्रेटर कहा जाता है। इसका अधिकांश भाग समुद्र में है।
Read Also: Excess of Salt: अगर आपके शरीर में बढ़ रही नमक की अधिकता, तो दिखने लग जाएंगे ये लक्षण
बता दें कि वैज्ञानिकों ने क्रेटर के तटछट के नमूनों को देखा कि यह एक C-type एस्टेरॉयड था। और यह एस्टेरॉयड नहीं बल्कि धूमकेतु था। ये अध्ययन आकाशीय पिंडों की उत्पत्ति और पृथ्वी पर इसके प्रभावों के बारे में अधिक जानकारी देते हैं। शोधकर्ताओं ने प्रभाव के समय तलछट के नमूनों में रूथेनियम का आइसोटोप मापा। रूथेनियम तत्व पृथ्वी पर दुर्लभ है, लेकिन एस्टेरॉयड में आम है। इससे वैज्ञानिकों को यकीन हुआ कि नमूनों में तत्व विशेष रूप से टक्कर से प्रभाव से आया था।
Read Also: Kolkata Rape Murder: MP में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
इसके साथ ही कोलोन विश्वविद्यालय के भू-रसायनज्ञ मारियो फिशर-गोडे इस स्टडी के प्रमुख लेखक हैं। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि हम अपनी सभी जानकारी के आधार पर कह सकते हैं कि यह एस्टेरॉयड बृहस्पति से भी आगे से आया थ क्योंकि इस प्रकार के एस्टेरॉयड के साथ टक्कर दुर्लभ है। इन घटनाओं को समझ कर हम भविष्य में ऐसे किसी भी खतरे से बच सकते हैं। साथ ही यह सुराग मिल सकता है कि आखिर पृथ्वी पर पानी कहां से आया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
