अगर आप किसी को चाहते हैं तो नए साल पर ये नए तरीके अपनाकर करें प्रपोज

#relationship,LIfestyle,relationship,proposal, Relationship, Relationship Tips, Relationship Tips in Hindi, why only boys propose girl, lifestyle, how to propose a girl,

How To Propose A Girl: कुछ लड़के ऐसे होते हैं लड़की को पसंद करते है लेकिन अपनी दिल की बात का इजहार नहीं कर पाते. वो अपनी दिल की बात आपने दिल में ही रखते हैं अगर जब तक आप अपनी बात उन तक नहीं पहुंचाएंगे आपके दिल की बात आपके दिल में ही रह जाएगी. अगर आप किसी लड़की को पंसद करते हैं तो उसे प्रपोज करें, लेकिन प्रपोज करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. जिससे आप अपनी बात भी रख देंगे और लड़की भी आपको मना नहीं करेगी.

Read also- भारत की कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास, दूसरी बार विश्व रैपिड शतरंज खिताब किया अपने नाम

लड़की के बारे में जानें- अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और उस लड़की को प्रपोज करना चाहते है. तो सबसे पहले उस लड़की के बारे में पता कर ले कि उसका व्यवहार कैसा हैं और क्या- क्या करना पंसद है. इन सब के बारे में जान ले तो आपके के लिए अच्छा होगा. कुछ लड़कियां ऐसा होती है, उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने वाले लड़का अच्छा लगता है तो कुछ लड़कियों को सिंपल तरीका पसंद होता है. इसलिए पहले जान लें और फिर प्रपोज करें.

कुछ स्पेशल करे – अगर आप किसी लड़की को पहले से जानते हैं और उस लड़की से काफी दिनों से बातें कर रहे है. आप अपनी दिल की बात का इजहार करना चाहते हैं तो उन्हें एक कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं और वहां उसके मनपंसद डिश ऑर्डर करें और म्यूजिक के साथ अपनी दिल की बात का इजहार करें. ऐसा करने से लड़की भी आपकी बात को मना नही कर पाएंगी.

Read also- किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, डल्लेवाल बोले- अनशन करने का कोई दबाव नहीं

रोमांटिक माहौल बनाएं- लड़की को किसी बीच पर ले जाएं और जिस वक्त सूरज अस्त होने वाला हो उस वक्त आप उसे प्रपोज करें. इस दौरान पर उन्हें कोई यूनिक गिफ्ट देते हुए अपने दिल की बात रखें, लड़की खुश होकर आपको हां बोल देगी.

लड़की को लव लेटर पढ़ना होता है पंसद – आपको बता दें कि लड़कियों को लव लेटर पढ़ना बेहद ही पंसद होता है. ये तरीका आपको थोड़ा पुराना लगेगा लेकिन यकीन मानिए ये तरीका जरूर काम करेगा. क्योंकि कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो हर बात फेस टू फेस नहीं बोल पाते हैं. तो आप खत के जारिए आप वो बाते बया कर सकते हैं. सबसे पहले आप अपनी सारी फीलिंग्स एक लेटर में लिखे और लड़की के हाथ में थमा दें अब चाहें तो लड़की आपके सामने उसे पढ़ सकती है या फिर बाद में पढ़कर सकती है. अगर आप अपनी फीलिंग्स को अच्छी तरह से सामझाने में सफल हो गए, तो समझिए आपकी बात बन चुकी है.

Read also- आंध्र प्रदेश में इंसानियत हुई शर्मसार, पेंशन को लेकर पिता ने की बेटे की बेहरहमी से हत्या

यादों का लें सहारा- यदि आप कुछ अलग हटकर प्रपोज करते हैं, तो रिजक्ट होने के चांस काफी कम हो जाते हैं. लड़की को प्रपोज करने के लिए लड़की के साथ आपकी जो भी यादें रही हैं, उन्हें एक जगह इकट्ठा करें, फोटोज और कुछ फनी चैट्स के प्रिंट-आउट निकलवाएं और उन्हें किसी अच्छे से बॉक्स में जमाएं. बॉक्स में उन यादों के साथ एक लेटर भी लिखें, जिसमें आपने अपने दिल की बातें लिखी हों. इसके बाद उस बॉक्स को लड़की को खुद जाकर दें.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *