Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम इलाके में लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में शनिवार देर रात एक पिता ने पेंशन के पैसे को लेकर जारी विवाद की वजह से अपने 32 साल के बेटे की हत्या कर दी।मृतक की पहचान अनकापल्ली जिले के लक्ष्मीपुरम कॉलोनी निवासी कट्टारी भास्कर राव (32) के रूप में हुई है।शनिवार रात पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ और पिता ने कट्टारी भास्कर राव (32) की हत्या कर दी।
Read also-Crime: फरीदाबाद में गोली चलने से परिवार में मचा कोहराम, Bike पर जा रहे छात्र को लगी गोली
पुलिस ने कहा, “घटना तब सामने आई जब सुबह नौकरानी घर आई, आरोपित ने खुद नौकरानी को घटना की जानकारी दी, उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी, लोगों ने पुलिस को बताया। सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।”
Read also-श्रेयंका ICC महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित
पुलिस अधिकारी: लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में एक पिता ने अपने 32 साल के बेटे कट्टारी भास्कर राव की हत्या कर दी। उसके पिता कट्टारी रमना सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, पिता और पुत्र दोनों के बीच विवाद था। कल रात करीब नौ से 10 बजे दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े में कट्टारी भास्कर राव की मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब सुबह नौकरानी घर आई, आरोपित ने खुद नौकरानी को घटना की जानकारी दी, उसने स्थानीय लोगों को बताया। फिर लोगों ने हमें इसकी जानकारी दी, सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।”