Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को बाइक चलाते समय एक युवक के हाथ और पेट में गोली लगने से वे घायल हो गया।घायल छात्र ने बताया कि वे बसंतपुर इलाके का रहने वाला है। वे अपने दोस्त के साथ इस्माइलपुर इलाके से जा रहा था कि तभी रास्ते में तीन चार लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी उनमें से किसी ने गोली चला दी जो गोली उसके हाथ और पेट में जा लगी।
Read also-Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहली दिल्ली, पुलिस की सक्रियता से दों अपराधी गिरफ्तार
अस्पताल में रेफर किया- घटना के बाद उसका दोस्त उसे फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर आया।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। घायल प्रियम नौवीं का छात्र है और बसंतपुर इलाके का रहने वाला है।
Read also-किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, डल्लेवाल बोले- अनशन करने का कोई दबाव नहीं
कृपा राम, सब- इंस्पेक्टर: आज एक टेलीफोन प्राप्त हुआ था कि इस्माइलपुर गांव में मोटरसाइकिल से गुजर रहे दो युवकों में से पीछे बैठने वाले प्रियम लड़के को हाथ से गोली निकलकर पेट में बैठ गई है, तो उस सूचना पर हम बीके में आए। डॉक्टर साहब से बात की तो डॉक्टर साहब ने बताया कि उसको ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया है और अभी उनके परिजनों से या उनके दोस्त वगैरह से अभी हमारी कोई मुलाकात नहीं हुई है। जैसे ही उनके बयान लिखकर आगामी कार्रवाई करेंगे और इसकी गहनता से जांच करेंगे।”