(साहिल भांबरी): दिल्ली के अमन विहार इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर पति ने अपनी ही पत्नी को जलाकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पति को नशा करने से रोका तो गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर तारपीन का तेल छिड़क कर आग लगा दी। महिला की बीते दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी पति मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दिल्ली के अमन विहार इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर आरोपी मोहित ने अपनी पत्नी पर तारपीन तेल छिड़कर जिंदा जला दिया। जिसके बाद महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दरअसल मामला 10 फरवरी की रात 12:00 बजे के आसपास का है परिवार वालों ने बताया महिला अपने पति मोहित को ढूंढने के लिए इलाके में गई थी। पत्नी ने मोहित को ड्रग्स का नशा करने से मना किया और घर जाने की बात की। इतने में गुस्साए पति ने महिला की पिटाई की और घर के अंदर से तारपीन तेल लाकर पत्नी पर छिड़क दिया और जिंदा जला दिया।
मृतक महिला की मां ने बताया रात 12:00 बजे एक लड़का घर से भाग कर आया और बोला कि दीदी जल गई और गली में लेटी हुई है। जिसके बाद सारे परिवार के लोग तुरन्त मौके पर पहुचे और देखा कि महिला जल गई थी। जिसके बाद माँ ने घायल बेटी के शरीर पर शॉल को ओढ़ा दिया। फिर एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। पीसीआर वैन के मौके पर पहुंचते ही पुलिस और परिवार वालों ने मिलकर घायल लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन पीड़ित महिला काफी प्रतिशत तक जल चुकी थी जिसके बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में युवती को रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार के दिन महिला की मौत हो गई। अमन विहार पुलिस ने 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया।
Read also: योगी सरकार कल पेश करेगी लगभग सात लाख करोड़ रुपये का बजट
भाई ने बताया बहन की आरोपी मोहित से 2016 में शादी हुई थी। उसके बाद एक साथ रह रहे थे और उनकी 3 साल की बेटी भी है अक्सर इनके बीच झगड़ा होता था। लेकिन बहन आए दिन मोहित को नशा करने से रोका करती थी और इसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा होता था। भाई ने कहा मैं गुहार लगाता हूं कि पुलिस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करें। जिससे हमारी बहन को इंसाफ मिल सके।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि अक्सर पत्नी मुझे नशा करने से रोकती थी। और इसी कारण से हमारे बीच झगड़ा होता था उस रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिसके बाद मैंने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को जला दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
