Delhi Pollution: ठंड के नजदीक आते ही धुंध बढ़ रही है, तो प्रदूषण ने दिल्ली में हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” कैटिगरी में ला दी है। पिछले सालों के मुकाबले इस साल पराली जलाने में कमी आई है। हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई।मौसम विभाग के अनुसार, सर्दियां नजदीक आने से दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है।
दिल्ली में फिर प्रदूषण बढ़ा दिन के दौरान ह्यूमिडिटी 63 फीसदी से 86 फीसदी के बीच रही। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री और 20 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है।जीरो और 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।
बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को कहा कि राजधानी में बिगड़ते प्रदूषण के हालात से निपटने में आम आदमी पार्टी की सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण की हालत बद से बदतर है, ये आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल और आतिशी के नकारेपन का खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है।”
यमुना नदी में दिखी सफेद झाग की परत- दिल्ली में यमुना नदी सोमवार को सफेद झाग की मोटी परत से ढकी दिखी।कारखानों से निकलने वाले कचरे और इसमें छोड़े जा रहे सीवेज के वजह से यमुना के पानी से बदबू आ रही है।नदी में जहरीले झाग और गंभीर प्रदूषण का आस-पास के इलाकों में फसलों और पानी सप्लाई पर असर पड़ रहा है।