Hyundai Motor News: हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड को कथित अतिरिक्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावे के लिए महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से ब्याज सहित पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है।इनपुट टैक्स क्रेडिट’ या आईटीसी वो कर है जो कोई व्यवसाय खरीद और बिक्री पर चुकाता है।
Read also- गोवा विश्वविद्यालय ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर साल भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत की
कारण बताओ नोटिश जारी- हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार 25 नवंबर को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘‘अतिरिक्त आईटीसी का दावा’’ मानदंडों के अनुसार और कंपनी के भुगतान किए गए आरसीएम (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) कर के अनुरूप नहीं है।
Read also- संविधान दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने Evm के खिलाफ खोला मोर्चा, बैलेट पेपर से मतदान की कही बात
कुल मांग राशि में कर 2.741 करोड़ रुपये… इसमें कहा गया, ‘‘ कारण बताओ नोटिस में उल्लिखित कुल मांग राशि में कर 2.741 करोड़ रुपये और ब्याज 2.279 करोड़ रुपये का है।’’एचएमआईएल ने कहा कि वो निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायाधिकरण के समक्ष कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेगी।कंपनी ने कहा, ‘‘ इस कारण बताओ नोटिस के कारण कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’