SP MLA Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने बुधवार को कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और अगर उन्हें कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी।महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित होने के बाद मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,मैने कहा ना कि मैं अपनी बात को वापस इसलिए ले रहा हूं कि मैं चाहता हूं असेंबली चले, असेंबली में हंगामा ना हो जबरदस्ती एक उप-मंत्री जब डेप्यूटी चीफ मिनिस्टर ऐसी बातें करें तो चारों तरफ से हमला मेरे पर शुरू हो जाएगा।
ये चीजें कहीं ना कहीं रुकना चाहिए इसलिए मैने अपनी जो सारी बातें बोली थीं वो वापस लिया। गालियां दे रहे हैं, मार डालो काट डालो। क्या क्या बोल रहे हैं। मैने लेटर लिख दिया है कि अगर मुझे कुछ होगा तो सरकार जिम्मेदार होगी।उनकी टिप्पणी के लिए बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से मौजूदा बजट सत्र के अंत तक उन्हें निलंबित कर दिया गया।
Read also-चर्चित हिंदी फिल्म नमस्ते लंदन’ 14 मार्च को दोबारा सिनेमाघरों में होगी रिलीज
अबू आज़मी, विधायक, समाजवादी पार्टी: मैने कहा ना कि मैं अपनी बात को वापस इसलिए ले रहा हूं कि मैं चाहता हूं असेंबली चले, असेंबली में हंगामा ना हो जबरदस्ती एक उप-मंत्री जब डेप्यूटी चीफ मिनिस्टर ऐसी बातें करें तो चारों तरफ से हमला मेरे पर शुरू हो जाएगा। ये चीजें कहीं ना कहीं रुकना चाहिए इसलिए मैने अपनी जो सारी बातें बोली थीं वो वापस लिया। गालियां दे रहे हैं, मार डालो काट डालो। क्या क्या बोल रहे हैं। मैने लेटर लिख दिया है कि अगर मुझे कुछ होगा तो सरकार जिम्मेदार होगी।