रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ओडिशा में IAS अधिकारी, आवास से लाखों रुपये बरामद

cuttack-state,Odisha vigilance department,IAS officer arrested,Bribery case Odisha,Kalahandi district,Corruption Prevention Act,Rishwat lete giraftar,Cash seizure Odisha,Dharamgarh sub-collector,Government official bribery,IAS bribery case,Odisha news"

IAS Officer Arrested: ओडिशा विजिलेंस विभाग ने शनिवार को कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को एक व्यापारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई।रिलीज में कहा गया कि उनके सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है, जहां से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं..IAS Officer Arrested

Read also- UP News: संभल में प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका की हत्या कर शव फंदे से लटकाया

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कालाहांडी जिले में धर्मगढ़ के उप-जिलाधिकारी के रूप में पदस्थ आईएएस अधिकारी को एक स्थानीय व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग की एक किस्त के रूप में ली जा रही थी।’ विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी, जो कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के रूप में तैनात हैं उन्होंने रिश्वत लेने की बात कबूल की है।

Read also- दिल्ली में IMD सोमवार को धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान जताया

विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था और वहां रिश्वत की राशि उससे लेकर अपने टेबल की दराज में रख ली।विभाग ने आरोपी आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *