IAS Pooja Khedkar: पुणे पुलिस ने रविवार यानी की आज 14 जुलाई को विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की इस्तेमाल की गई लग्जरी कार जब्त की, जिस पर कथित तौर पर अवैध रूप से लाल बत्ती लगाई गई थी।
Read Also: बाल बाल बचे डोनाल्ड ट्रंप, दोस्त पर हुए हमले पर PM Modi ने जताया दुख
बता दें, पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने गुरुवार को शहर स्थित निजी कंपनी को नोटिस जारी किया, जो उस ऑडी कार की मालकिन हैं जिसे पूजा खेडकर ने अपनी पोस्टिंग के दौरान इस्तेमाल किया था। अधिकारियों के मुताबिक कार मालिक का पता हवेली तालुका के शिवाने गांव में बताया गया है। पूजा खेडकर हाल ही में पुणे में अपनी पोस्टिंग के दौरान अलग केबिन और स्टाफ जैसी अपनी मांगों को लेकर विवाद खड़ा करने के बाद सुर्खियों में आई थीं।
Read Also: लाजपत नगर में आपसी विवाद में शख्स को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने कथित तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पद हासिल करने के लिए विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे का गलत इस्तेमाल किया। पूजा खेडकर ने कथित तौर पर ऑडी कार पर लाल बत्ती का इस्तेमाल किया और बिना अनुमति के उस पर ‘महाराष्ट्र सरकार’ लिखवाया। विवाद के बाद उन्हें ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही पुणे से वाशिम जिले में भेज दिया गया।
