ICC world cup 2023- आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार देर रात गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार रात 1:40 बजे विशेष विमान से असम के बोरझार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।..ICC world cup 2023
एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से निकलकर टीम बस में सवार हुई और कड़ी सुरक्षा करे बीच सीधे रेडिसन ब्लू होटल के लिए रवाना हो गई।गुवाहाटी पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले चार अभ्यास मैचों की मेजबानी करेगा।बारसापारा स्टेडियम में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चार प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।
इस मैदान पर 29 सितंबर को बांग्लादेश पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। उसके बाद 30 सितंबर को दूसरे अभ्यास मैच में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होगा।
Read also-बुलंदशहर में 92 साल का छात्रा बनी प्रेरणा का स्रोत
इसके बाद दो अक्टूबर को तीसरा अभ्यास मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। गुवाहाटी में चौथे और अंतिम अभ्यास मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन ,सूर्य कुमार यादव।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

