( सत्यम कुशवाह ) ICC World Cup- गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत दोपहर करीब दो बजे से हुई, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। मैच अब समाप्त हो चुका है और भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार देकर शानदार जीत दर्ज की है। भारत की जीत से देश के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है, लोग जगह-जगह जश्न मनाते दिख रहे हैं।
आपको बता दें, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य प्रदान किया। इस टारगेट को चेज करते हुए भारतीय टीम ने आसानी के साथ 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को हार का सामना कराया है। वहीं रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। भारत का पहला विकेट शुभमन गिल(16) का गिरा। दूसरा विकेट विराट कोहली (16) के रूप में गिरा। श्रेयस अय्यर ने 53 रन और केएल राहुल ने 19 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 191 पर ही सिमट गई थी।
Read Also: यशोभूमि में P20 शिखर सम्मेलन हुआ संपन्न, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिया ये समापन भाषण
क्रिकेट का क्रेज क्या है हम सब जानते हैं और जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो बात ही क्या। क्रिकेट प्रेमी काम धंधे छोड़कर दोनों टीमों के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दिल थाम कर बैठ जाते हैं। शनिवार को भी क्रिकेट के क्रेज का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, क्योंकि हनुमान जी भी सब काम छोड़कर भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट जंग देखने और उसका आनंद लेते नजर आए।
आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में जहां रामलीला की तैयारियां और कलाकारों की प्रैक्टिस चल रही है। वहीं इस बीच हो रहे भारत और पाकिस्तान के विश्व कप की जीत के लिए चल रहे मुकाबले को देखने के लिए रामलीला की तैयारी छोड़कर हनुमान दी भी मैच देखते नजर आए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
