यशोभूमि में P20 शिखर सम्मेलन हुआ संपन्न, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिया ये समापन भाषण

( प्रदीप कुमार ), P20 शिखर सम्मेलन- दिल्ली के यशोभूमि में हो रहा P20 सम्मेलन आज संपन्न हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समापन भाषण दिया। बिरला ने कहा कि समिट में संयुक्त वक्तव्य की स्वीकारता से P20 प्रक्रिया और मजबूत हुई है। भारत की G20 अध्यक्षता के तहत नई दिल्ली P20 शिखर सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समापन भाषण दिया।

P20 के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं इस अवसर पर “एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य के लिए संसदें” विषय पर इस पी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने के लिए आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा कि सम्मेलन में संयुक्त वक्तव्य की स्वीकारता से P-20 प्रक्रिया और मजबूत हुई है। मुझे विश्वास है कि SDG, हरित ऊर्जा, महिला नेतृत्व वाले विकास और डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर पर चार सत्रों में आपके बहुमूल्य विचार और इनपुट मानव केंद्रित विकास के लिए जी-20 प्रक्रिया को और मजबूत करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगे कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान हुए विचार-विमर्श ने जी-20 के संसदीय आयाम के महत्व को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है और यह भी स्थापित किया है कि किस प्रकार हमारी संसदें एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कई सदस्यों ने विचार-विमर्श के लिए चयनित विकास एजेंडा से अलग हटकर महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का भी उल्लेख किया। इनमें हाल की जियो-पोलिटिकल घटनाएं और आर्थिक मुद्दे सम्मिलित हैं। इस्राइल-हमास लड़ाई की ओर इशारा करते हुए स्पीकर बिरला ने आगे कहा कि समिट में कई सदस्यों ने पश्चिम एशिया/ मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया। कुछ अन्य सदस्यों ने बहु-पक्षवाद को मजबूत करने, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाइ चेन के रेजि-लीएन्स की आवश्यकता का उल्लेख किया। मैंने इन उल्लेखों को ध्यान से सुना है। आज के इंटर-कनेक्टेड विश्व में, हम किसी विशेष मुद्दे को Isolation में नहीं देख सकते हैं।

Read Also: ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे रोमांचक मुकाबले को लेकर सटोरियों पर पुलिस की पैनी नजर

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसी लिए हमने सहमत संयुक्त वक्तव्य के पैरा 27 में जिक्र किया है कि “हम संघर्षों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हुए अंतरराष्ट्रीय शांति, समृद्धि और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए उत्प्रेरक के रूप में प्रासंगिक मंचों पर संसदीय राजनय और परस्पर संवाद जारी रखेंगे।”

आखिर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली P20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा कर दी।स्पीकर ने कहा कि आपकी मेजबानी करना मेरे और मेरी टीम के लिए प्रसन्नता का विषय रहा है। मैं इस अवसर पर ब्राजील को उनकी आगामी G20 अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने P20 संसदीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके सम्मान में लंच होस्ट किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *