प्रदीप कुमार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ नाश्ता किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया। इसके साथ ही मोदी ने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ आइस्क्रीम भी खाई।
टोक्यो ओलंपिक से जब गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा लौटे थे तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वादा किया था कि पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में जाने से पहले ही सिंधु से वादा किया था कि जब आप टोक्यो से लौटेंगी तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे। प्रधानमंत्री ने आज इन दोनों वादों को पूरा कर दिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा के साथ कुछ बातें कीं। पीएम ने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से भी बात की। इनके अलावा पीएम ने रवि दहिया, दीपक पूनिया समेत कई खिलाड़ियों से बात की और तस्वीरें खिंचवाईं। पीएम मोदी ने टेबल पर जा–जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
Read Also ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला- दिल्ली सरकार ने एलजी को दोबारा भेजी फाइल
टोक्यो ओलंपिक में गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ वाली हॉकी भेंट की। देश को ब्रॉन्ज मेडल जीताकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा है। भारत की हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक का कोई मेडल जीता है।
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तालियां बजवाकर ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया था। पीएम ने कहा था, ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने भारत का नाम रोशन किया है। मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाएं और उनका सम्मान करें। भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों का आज सम्मान देश कर रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

