फिर CM बना तो युवाओं को मिलेंगी 1 लाख सरकारी नौकरी- CM चन्नी

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पार्टी की सरकार के प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए एजेंडे का एलान करते हुए, मुफ्त शिक्षा, सेहत,रोजी-रोटी और पक्की छत को सबसे अहम बताया है। मुख्यमंत्री चन्नी ने एलान किया कि राज्य में  कांग्रेस सरकार बनने के पहले साल में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री चन्नी ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे सांसद भगवंत मान को भी उनके द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री चन्नी चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।इसका संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और इलेक्शन मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने किया और राजीव शुक्ला, इंचार्ज,हिमाचल कांग्रेस भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उन्होंने गरीबी का वक्त देखा है और जानते हैं कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की क्या समस्याएं होती हैं। जिसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर शिक्षा, सेहत, रोजी-रोटी और हर जरूरतमंद के सिर पर पक्की छत होना सबसे जरूरी बताया। चन्नी ने कहा कि शिक्षा एक समाज की रीढ़ की हड्डी है। ऐसे में कोई गरीब निजी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज मैं शिक्षा नहीं हासिल कर सकता।

Read Also प्रिया बापट ने विस्फोट की शूटिंग पूरी की

सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एससी श्रेणी से जुड़े छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। निजी शिक्षा संस्थानों के लिए एससी स्कॉलरशिप, बीसी स्कॉलरशिप और सामान्य श्रेणी से जुड़े बच्चों के लिए ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसी तरह सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास पर जोर देते हुए, प्रोफेशनल पढ़ाई को प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने खुलासा किया कि श्रीचमकौर साहिब में 500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सिटी बन रही है। इसका विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ भी अनुबंध होगा। पंजाब कैबिनेट की ओर से यह भी आदेश पास किया जा चुका है कि विदेश पढ़ने के इच्छुक जरूरतमंद छात्रों को सरकार ब्याज मुक्त लोन देगी।
सरकार द्वारा अपना रोजगार स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा। सरकार बनने के पहले साल एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने खुलासा किया कि मात्र 111 दिनों के कार्यकाल में उनकी सरकार ने राज्य में पेट्रोल डीजल को सस्ता किया, बिजली व पानी के बकाया बिल माफ करने सहित इन्हें सस्ता भी किया और इसके अलावा अन्य भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
सीएम चन्नी ने राज्य के नागरिकों की सेहत की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को मुफ्त सेहत सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत अस्पताल में दाखिले से लेकर ऑपरेशन, दवाओं इत्यादि पर कोई खर्च नहीं आएगा। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि वह गरीबी को झेल चुके हैं और समझ सकते हैं कि एक जरूरतमंद परिवार के लिए उसके घर की पक्की शब्द का क्या मतलब है। उनकी सरकार 6 महीनों के अंदर राज्य के जरूरतमंद लोगों के घरों की छतों को दीवारों को पक्का करवाएगी।कल पंजाब दौरे पर गई प्रियंका गांधी की ओर से भी महिलाओं को साल में 8 सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया गया है।
इस दौरान सीएम चन्नी आम आदमी पार्टी पर भी बरसे और कहा कि इनके नेता पंजाब को लूटना चाहते हैं। पार्टी के हर चौथे उम्मीदवार पर पुलिस केस दर्ज है। उन्होंने खुलासा किया कि अकाली दल के 60 और आम आदमी पार्टी के करीब 44 उम्मीदवारों पर अपराधिक केस दर्ज है। इस दौरान सीएम चन्नी ने एक-एक करके उम्मीदवारों का जिक्र भी किया जो दूसरी पार्टियों से आप में शामिल हुए हैं और चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भगवंत मान पर चुटकी लेते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि इनका कम पढ़ा लिखा होना, पंजाब के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। सीएम चन्नी ने कहा कि केजरीवाल हरियाणा के रहने वाले हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं इन्होंने पंजाब के पानियों को लेकर भी अदालत में हलफनामा दायर किया था। ऐसे में यह भगवंत मान से कहीं भी हस्ताक्षर करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया कि भगवंत मान धूरी विधानसभा क्षेत्र से हार रहे हैं और खुद केजरीवाल उन्हें हराकर पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी रखते हैं। जबकि गत दिवस धूरी में रैली के दौरान जब वह स्थानीय लोगों से मिले, तो उन्होंने बताया कि सांसद रहते हुए भगवंत मान ने इलाके में विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। इसी तरह भगवंत मान की ओर से उनकी 170 करोड़ रुपए की संपत्ति होने संबंधी किए जा रहे दावों पर चन्नी ने एक बार फिर से भगवंत मान को संपत्ति बदलने का ऑफर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *