IGDTUW प्लेसमेंट 2025: छात्राओं ने रचा नया कीर्तिमान, ₹1 करोड़ तक के पैकेज हुए ऑफर

इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय फॉर वूमेन (IGDTUW) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समर्पण, प्रतिभा और उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल के सम्मेलन से असाधारण सफलता हासिल की जा सकती है। विश्वविद्यालय की 2025 बैच की छात्राओं ने कैंपस प्लेसमेंट सीज़न में नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन महोत्सव का किया शुभारंभ

इस वर्ष, Apple, Amazon, Atlassian, Microsoft, Adobe, Goldman Sachs, Google और Uber जैसी विश्व की अग्रणी कंपनियाँ IGDTUW की प्रतिभाओं को नियुक्त करने के लिए आगे आईं। विश्वविद्यालय को अब तक *1300 से अधिक प्लेसमेंट ऑफ़र* प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 200 प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र (PPOs), 769 पूर्णकालिक नियुक्तियाँ, 390 छह महीने की इंटर्नशिप और 380 समर इंटर्नशिप शामिल हैं।

इस ऐतिहासिक सफलता का एक प्रमुख कारण IGDTUW की मजबूत 150 से अधिक इंडस्ट्री पार्टनर्स से सहभागिता है, जो छात्राओं को दूसरे वर्ष से ही इंटर्नशिप, प्री-प्लेसमेंट और फुल-टाइम जॉब के अवसर प्रदान करते हैं। इस वर्ष MotorQ ने ₹ 1.0 करोड़ का उच्चतम पैकेज देकर नया बेंचमार्क स्थापित किया है। Atlassian ने भी दो छात्राओं को ₹ 64 लाख प्रति वर्ष का आकर्षक सीटीसी ऑफर किया। Microsoft ने 17 प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र दिए जिनका सीटीसी ₹52.9 लाख प्रति वर्ष है, जिससे संस्थान और कंपनी के बीच सुदृढ़ संबंधों की पुष्टि होती है।

Wells Fargo ने कुल 49 छात्र को इंटर्नशिप और फुल-टाइम दोनों अवसरों के लिए नियुक्त किया। Apple ने*9 छात्राओं को छह महीने की इंटर्नशिप ऑफर की, जबकि Amazon ने 24 छात्राओं को इंटर्नशिप दी। कई प्रमुख कंपनियाँ जैसे Apple, GamesKraft, Info Edge, Zinnia, Zscaler और Zenon पहली बार IGDTUW के कैंपस में प्लेसमेंट के लिए आईं, जो विश्वविद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है।

Read Also: Sports News: क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में FIR दर्ज

शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए अब तक IGDTUW की 85% छात्राओं को प्लेसमेंट प्राप्त हो चुका है – जो न केवल संस्थान की गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि छात्राओं की प्रतिबद्धता और दक्षता का भी सशक्त उदाहरण है। IGDTUW ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब छात्राओं को सही मार्गदर्शन, समावेशी शैक्षणिक वातावरण और वैश्विक अवसर मिलते हैं, तो वे हर चुनौती को पार कर सकती हैं और विश्वपटल पर भारत का नाम रोशन कर सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *