दिल्ली हवाई अड्डे का नया टी1 टर्मिनल 17 अगस्त से होगा शुरू

Delhi Airport: Delhi Airport's new T1 terminal will start operating from August 17, DELHI NEWS,DIAL,Delhi Airport,IGI Airport, New T1 Terminal, Delhiu Hindi News, Delhi Latest News, IGI Airport T1 Terminal, T1 Terminal, PM Narendra Modi, Spicejet, Indigo, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #indigo, #airport, #igiairport, #IGI, #indiragandhiinternationalairport, #DelhiAirport-youtube-facebook-twitter-amzon-google-totaltv live, total news in hindi

IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर (डायल) ने बुधवार 14 अगस्त को कहा कि नया टी1 टर्मिनल 17 अगस्त से चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी ज्यादातर घरेलू उड़ानों को नए टर्मिनल से शुरू करने के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों छत गिरने की घटना के बाद जून के आखिर में पुराने टी1 पर परिचालन रोक दिया गया था। नया टर्मिनल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) की तरफ से फेज 3 विस्तार परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित किया गया है।

Read Also: मद्रास HC ने BJP की तिरंगा रैली को शर्तों के साथ दी मंजूरी

डीआईएएल के मुताबिक, स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानों को टर्मिनल एक पर ट्रांसफर कर देगी और उसके बाद इंडिगो 2 सितंबर से अपनी 34 उड़ानों को टी2 और टी3 से वापस टी1 पर ट्रांसफर कर देगी। नए टर्मिनल का उद्घाटन मार्च में किया गया था। दिल्ली हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं।

Read Also: स्वतंत्रता दिवस से पहले विजयवाड़ा में निकाली गई तिरंगा रैली

बता दें, इंडिगो और स्पाइस जेट अपने कुछ ऑपरेशनों को नए टर्मिनल (1) से शुरू करेंगे। इंडिगो 2 सितंबर से टी1 से उड़ान भरेगा, जबकि स्पाइस जेट के 13 विमान 17 अगस्त से टर्मिनल 1 से उड़ान भरेंगे। 34 विमान इसके द्वारा उड़ान भरेंगे। टर्मिनल 1 शुरु होने से टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर यात्रियों का भार कम होगा

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *