IGI एयरपोर्ट की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बांग्लादेश के नागरिकों को विदेश भेजने वाली गैंग का खुलासा किया है । पुलिस ने इस मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेवल एजेंसी की आड़ में लोगों को विदेश भेजने का काम कर रहे थे । पश्चिम बंगाल नादिया का रहने वाला देबाशीष पाल UAE से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, उसके पास भारतीय पासपोर्ट था, जब अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर जांच की तो पता चला की वो बांग्लादेशी नागरिक है।
Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले फिर उठी अलग राजधानी की मांग, PM मोदी को लिखा गया पत्र
पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, देबाशीष पाल ने बताया की वो बांग्लादेश में मजदूरी करता था वहां उसे ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। उसके एक चाचा 35 साल पहले अवैध रूप से भारत आकर पश्चिम बंगाल में रह रहे थे। उसने मेघालय सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और अपने चाचा के साथ रहने लगा था।
Read Also: Rewari: कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने किया एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
वहां उसकी मुलाकात एक एजेंट से हुई जिसने UAE भेजने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपए लिए, आरोपी असित ने अपने दोस्त गोविंदा के साथ मिलकर देबाशीष की फर्जी दस्तावेज के इंतजाम किए, और उसे भारतीय पासपोर्ट मुहैया करवाया। वर्ष 2023 में भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देबाशीष UAE चला गया, वीजा खत्म होने पर जब वह भारत लौटा तो IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने असित और गोविंदा को गिरफ्तार किया।
इनसे पूछताछ के बाद आरोपी दीपक रॉय और एस दीनबंधु की संलिप्तता सामने आई । उसके बाद पुलिस इन दोनों को भी तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से 21 फर्जी पासपोर्ट, स्टेंप पेपर, 25 फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
