भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना भी जताई है।
आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-NCR के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और बारिश होने का इंतजार भी कर रहे हैं ताकि गर्मी से कुछ राहत मिल सके। IMD के अनुसार, सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
Read Also: Kota Schools Unsafe: राजस्थान के कोटा में 14 स्कूल गिराए जाएंगे, 1,000 से ज्यादा स्कूलों को मरम्मत की जरूरत
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली, 28 और 29 जुलाई को मानसून की बारिश में भीगने के लिए तैयार हो जाइए। एलपीए (निम्न दबाव का क्षेत्र) दिल्ली के दक्षिण से होते हुए उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।” आईएमडी ने सोमवार को गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
रविवार शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 87 के साथ वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में थी। CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।IMD
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter