Weather News :आसमानी आग से झुलस रहा उत्तर भारत, UP में रेड अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी

imd weather update, mausam, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, delhi weather news hindi, imd heatwave alert, imd weather news, western disturbance, temperatute, मौसम, मौसम की जानकारी, तापमान, heatwave alert, summer season, delhi weather today, heatwave, heat wave in north india, delhi ncr weather forecast, north india heat wave, heat wave in north india today, delhi ncr heatwave alert, delhi ncr heatwave alert today, north india weather update, mausam, monsoon, monsoon update, north india temperature, delhi weather, orange alert in delhi, up weather, red alert in up, lucknow weather

Weather News : इन दिनों देश के कई राज्यों के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.लोग आसमान की ओर देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि आखिर मानसून कब आएगा. लोगों के मन में फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि हमारे यहां आखिर बारिश कब होगी. हालांकि भारत में मानसून का आगमन हो चुका है और देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है. लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां गर्मी और लू थमने का नाम नहीं ले रहा है.IMD के अनुसार अगले 4-5 दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं

Read also –Indian Railways: भारतीय रेलवे ने ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराया अपना नाम

दिल्ली में मौसम का हाल- भीषण गर्मी का सामना कर रही दिल्ली में अब रात को भी दिन जैसी गर्मी हो रही है. यहां रात में भी मौसम में दिन जैसी तपिश देखने को मिल रही है. सुबह से ही निकलने वाली तेज धूप दस बजे के बाद इतनी ज्यादा कड़ी हो रही है कि लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान हवा की गति भी 35 से 45 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. सोमवार के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read also- उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद प्रांगण में किया प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

लू का येलो अलर्ट जारी है-अन्य राज्यों की बात करे तो अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *