Auraiya Dilip Case: उत्तर प्रदेश के औरैया में हत्या के आरोपी प्रगति यादव और बबलू यादव के परिवार के सदस्य चाहते हैं कि प्रगति के पति दिलीप यादव की हत्या के लिए दोनों को कड़ी सजा मिले। 22 साल की प्रगति यादव और उसके प्रेमी बबलू ने शादी के 15 दिन बाद दिलीप की हत्या के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी को सुपारी दी।
Read also-शेयर बाजार में नहीं दिखा ज्यादा उतार-चढ़ाव, Sensex 32 अंक और Nifty 10 अंक चढ़कर बंद
बबलू की बहन ने कहा कि अगर अपराध में उसके शामिल होने का सबूत मिलता है तो उसे जेल भेज देना चाहिए। प्रगति के भाई आलोक चाहते हैं कि अपराध के लिए दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बहन की शादी भी 2019 में दिलीप यादव के परिवार में हुई थी।
Read also-बॉलीवुड अभिनेत्री Sonali Bendre करेंगी ‘द हैप्पी पॉडकास्ट’ की मेजबानी, 28 मार्च को होगा टेलीकास्ट
औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने कहा कि पुलिस को पता चला है कि प्रगति शादी के बाद अपने ससुराल जाने पर दिलीप को जहर देने की योजना बना रही थी लेकिन उसने ये प्लान छोड़ दिया और इसके बजाय वो अपने प्रेमी बबलू के साथ पति की हत्या के लिए दूसरी साजिश रची।दिलीप यादव 19 मार्च को खेत में गंभीर रूप से घायल मिला और तीन दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ये भी बताया कि प्रगति और बबलू ने दिलीप की हत्या के लिए चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।
