हरियाणा: हरियाणा में कोविड 19 से बचाव के लिए 99 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली और 97 फीसदी ने दोनों खुराक ली हैं, साथ ही अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता को पहली खुराक और दूसरी खुराक 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, सदन में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक को पहली खुराक 92 प्रतिशत और दूसरी खुराक 70 प्रतिशत, 45 से 60 वर्ष को पहली खुराक 88 प्रतिशत और दूसरी खुराक 61 प्रतिशत, 18 से 44 वर्ष को पहली खुराक 90 प्रतिशत और दूसरी खुराक 49 प्रतिशत है।
विज ने ये भी बताया कि राज्य सरकार शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण की दोनों खुराक देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में 16 दिसंबर तक कुल पहली खुराक 92 प्रतिशत, कुल दूसरी खुराक 57 प्रतिशत और कुल 3,07,97,974 खुराक दी गई।
READ ALSO 21वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार
गुरुग्राम कोरोना के खिलाफ सौ प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने वाला हरियाणा व एनसीआर(NCR) का पहला जिला बन गया है, यहां 128 प्रतिशत पात्र आबादी को पहली व 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है,स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभाग को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिले में लगाई गई 41 लाख 28 हजार 596 डोज के आंकड़ों के अतंर्गत 44 हजार 362 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 44 हजार 453 को दूसरी, 45 हजार 984 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली व 49 हजार 432 को दूसरी डोज दी गई है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में बच्चों को लगने वाले कोरोना के टीके के लिए 0 से 6 वर्ष व 06 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

