चंडीगढ़ (अनिल कुमार): हरियाणा में विधायकों के सवालों का जवाब ना देने वाले हरियाणा के कई बड़े अधिकारियों पर करवाई की तलवार लटक गई है। विधानसभा ने मामला प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया है जिसके बाद अधिकारियों को सम्मन किया जा सकता है। वही विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसम्बर से शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पांच दिसम्बर को बजट और राज्यों के वित् प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुवात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। Breaking news in hindi,
दरअसल विधानसभा के माध्यम से विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों और विकास कार्यों से संबंधित विभागों से सवाल पूछते हैं जिसके बाद विभागों को विधायकों की क्वारीस का जवाब देना होता है। हालांकि अक्सर यह परिक्रिया सेशन के दौरान होती है मगर हरियाणा विधानसभा ने यह व्यवस्था की है कि विधायक सेशन के इलावा भी अपने सवाल विधानसभा के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसी दौरान विधायकों के सवाल विधानसभा के पास आए थे जिनमें से कई विभागों ने जवाब नही दिये।
Read also: सरकारी स्कूल में पी टी आई टीचर द्वारा छात्राओं के छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
वही विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसम्बर से शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पांच दिसम्बर को बजट और राज्यों के वित् प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुवात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। विधायकों के जिन विभागों ने जवाब नही दिये उनमें मुख्य तौर पर कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत, गृह विभाग सहित कई विभाग हैं। फिलहाल इन अधिकारियों के खिलाफ क्या करवाई होगी यह अभी देखना होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

