Sharad Pawar Adani Issue: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अडानी मामले में कांग्रेस से अलग भूमिका लेते हुए गौतम अडानी का समर्थन किया है। पवार के इस बयान से एनसीपी और कांग्रेस के रिश्तों मे खटास आ सकती है। वहीं, अडानी के समर्थन वाले शरद पवार के बयान के बाद उनके भतीजे अजीत पवार आज दोपहर से पुणे के एक कार्यक्रम के बाद गायब से हो गए जिसके अटकलें और तेज हो गईं। पवार ने चैनल के दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस के विपरीत खड़े दिखे।
एक तफ जहां कांग्रेस के शीर्ष नेता दिल्ली में बैठ कर 2024 के लिए विपक्षी दलों को एक साथ करने की चर्चा करते थे, तो दूसरी तरफ शरद पवार मंबई में एक चैनल इंटरव्यू देते समय अपनी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के विपरीत भूमिका लेते दिख रहे थे। अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस एक ओर केंद्र पर हमलावर है वहीं उसकी सहयोगी एनसीपी की राय अलग दिख रही है। एनसी प्रमुख ने गौतम अडानी का समर्थन करते हए कहा कि एक इडस्ट्रियल ग्रुप को टारगेट किया जा रहा है।
Read also:- CNG और PNG इतने रुपए हुई सस्ती, इस नए फार्मूले के बाद अडानी टोटल गैस का ऐलान
व्यर्थ है JPC की मांग
पवार ने यह भी कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग करना व्यर्थ है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अधिक तूल गया और इस मामले की जांच सुप्रिमकोर्ट की कमिटी से ही कराई जानी चाहिए। शरद पवार के बयान के बाद बीजेपी नेताओं और सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि जो लोग अडानी मामले पर सरकार को विरोध कर रहे हैं उन्हें शरद पवार से सीख लेना चाहिए।
Sharad Pawar Adani Issue:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
