(प्रियांशी श्रीवास्तव) : चुनाव दहलीज पर हैं ऐसे में सियासी सरगर्मियां भी चरम पर है। प्रचार थमने की ओर है जिसके चलते सभी पार्टियां ताकत झोंकती नज़र आ रही हैं। तो इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के चंबी में एक बार फिर हुंकार भरी है। प्रधानमंत्री ने चंबी की जनता से कई लोकलुभावन वादें किए। बीजेपी प्रचार प्रसार में जी तोड़ प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा और सुजानपुर में 2 बड़ी रैलियां होनी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा के चंबी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांगड़ा की धरती पर बाबा भोले की असीम कृपा है। उन्होंने अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश में मजबूत सरकार की बात फिर से दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस अस्थिरता की गारंटी है ।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार हिमाचल में परंपरा टूटेगी। बीजेपी हिमाचल में फिर से सरकार बनाएगी।
Read also: देश के 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज लेंगे शपथ
बता दें कि कांगड़ा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस अहम पड़ाव पर है, वहां उसे एक स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमाचल में स्थिर सरकार होगी, उसके पास डबल इंजन की ताकत होगी, तो वो पुरानी चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी तेजी से प्राप्त करेगा। ये काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है। कांग्रेस अस्थिरता की गारंटी है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी है। कांग्रेस विकास कार्यों को रोकने की गारंटी है।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
