अनिल कुमार – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के दोबारा फैलने की आशंका के मद्देनजर राज्य में आगामी 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके अलावा, राज्य की हर सुविधा में पिछली कोरोना की तीन लहरों को देखते हुए एक फ्लू कॉर्नर बनाया जाएगा ताकि संक्रमित मरीज को वहां पर रखा जा सके। इसी तरह, फ्लू, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन इत्यादि के मामलों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जायेगा।
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कॉविड के दोबारा फैलने की आशंका के चलते इस अज्ञात दुश्मन से लड़ने के लिए समय पर सारे देश को सचेत किया है और सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने अपने स्तर पर भी विभाग के अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी जारी किए हैं जिसके तहत मेडिकल एजुकेशन, स्वास्थ्य और संबंधित अन्य विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पिछली 3 कोरोना की लहरों को देखते हुए हर सुविधा के अंदर एक फ्लू कॉर्नर बनाया जाए ताकि जो संक्रमित मरीज हो, उन्हें वहां पर रखा जा सके।
इसके अलावा, इस दौरान जो भी फ्लू के मामले आएंगे, उन सबका आरटीपीसीआर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन के मामलों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जायेगा। आज के बाद जो भी जो मामले आएंगे उन सबका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आरटीपीसीआर प्रयोगशाला हैं और हमने हर जिले में आरटीपीसीआर प्रयोगशाला स्थापित की हुई है। हरियाणा में 22 जिले हैं लेकिन हमारे पास 26 आरटीपीसीआर प्रयोगशालाएं संचालित हैं ताकि टेस्ट कराने के लिए लोगों को दूर भटकना ना पड़े।
Read Also – मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समग्र विकास के लिए ‘सर्कुलर इकोनॉमी’ पर दिया जोर
विज ने कहा कि जितना भी मेडिकल स्टाफ है उन सब को आज से मास्क और दस्ताने डालने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और हर परिस्थिति में उनको इन चीजों का इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के लिए सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं और हम टेस्ट- ट्रेक – ट्रीट और वैक्सीन को फॉलो कर रहे हैं। हरियाणा में लोगों को वैक्सिनेट अच्छी तरह से किया गया है लेकिन पहली वैक्सीन की डोज 103 प्रतिशत लगाई गई है और दूसरी डोज 86 प्रतिशत लगाई गई है और प्रिकॉशन डोज जो हमारी 10 प्रतिशत लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि जब कोविड खत्म हो गया था तो लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाना कम कर दिया था, अब हम वैक्सीनेशन पर बल देंगे और सभी श्रेणियों को वैक्सीनेट करने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए हमें वैक्सिन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास लगभग 1 लाख 40 हजार वैक्सीन हैं जिसमें से 1 लाख 39 हजार कोवोक्सिन की वैक्सीन है जबकि कोविशिल्ड केवल 750 हैं इसलिए हमें कोविशील्ड वैक्सीन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीनेशन को दोबारा से शुरू करने के लिए और प्रिकॉशन डोज देने के लिए कम से कम 2 लाख कोविशिल्ड की वैक्सीन चाहिए। इसके अलावा, समय-समय पर केंद्र सरकार और आपके द्वारा जो निर्देश दिए जाएंगे, उनका पालन हरियाणा में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि “हमारे पास सभी चीजों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है । 50 बिस्तर से ऊपर के प्रत्येक अस्पताल में हमने पीएसए प्लांट लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है, दवाइयां भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, पर्याप्त मात्रा में स्टाफ की उपलब्धता भी है, बेड भी हमारे पास उपलब्ध हैं, आईसीयू भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हम इस दुश्मन के खिलाफ युद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

