(प्रियांशी श्रीवास्तव ) : सीएनजी की कीमतों लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बार 95 पैसे प्रति किलो रेट बढ़ाए गए हैं। नई दरें आज आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं। अब दिल्ली में एक किलो सीएनजी 79.56 रुपये में मिलेगी। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है हो गई है। CNG Prise
गुरुग्राम में एक किलो सीएनजी 87.89 रुपये में अब मिलेगी।बताया जा रहा है कि सीएनजी के दामों में बढ़ातरी का प्रमुख कारण विदेश से नेचुरल गैस की आवक में कमी है। वहीं, भारत में अपनी खपत का 50 परसेंट ही गैस का उत्पादन हो रहा है।
Read also:नही थम रही पठान मूवी के खिलाफ हो रही जमकर ट्रोलिंगबाजी
सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होने से इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। बस और कैब कंपनियां अपनी किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं, ऐसा पहले भी देखा जा चुका है वहीं, सीएनजी से चलनेवाले मालवाहक वाहन का किराया भी बढ़ सकता है, जिससे लोगों के रोजमर्रा की चीजें महंगी हो सकती हैं। क्योंकि अगर माल ढुलाई बढ़ेगा तो इसका असर वस्तुओं के दामों पर भी पड़ता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
