IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज में रविवार यानी आज पहला मैच भारच के नाम रहा. बांग्लादेश पर भारत ने 280 रन से बड़ी जीत हासिल की। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 1-0की बढ़त बना ली है.IND vs BAN Test
Read also- कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने वाले सवाल पर बोले मंत्री मनोहर लाल – ‘संभावना…’
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिए। उन्हें रविंद्र जडेजा का शानदार साथ मिला जिन्होंने 58 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान नजमुल हसन शंटो ने बांग्लादेश के लिए 127 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का बेहतर साथ नहीं मिला।
Read also – एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का किया खुलासा, बोली -‘वो हमारे सामने पैंट उतार देता था’
बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज शंटो और अनुभवी शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए अच्छी शुरुआत की थी।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस दौरान अपनी गति और लाइन-लेंथ से प्रभावित किया, लेकिन कई बार चूके। कभी गेंद बल्ले के करीब से निकली, तो कई बार बैट का किनारा लेते हुए निकल गई. आपको बता दें कि सीरीड का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर से होगा