IND vs ENG 2nd ODI Score: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला का दूसरा मैच आज रविवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले मैच में भारतीय टीम ने अंग्रजी बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए केवल 247 रन पर ढेर कर दिया. उसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की फिफ्टी की बदौलत भारत ने 68 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतर रही है.IND vs ENG 2nd ODI Score
Read also-पेट्रोल- डीजल की नई लिस्ट हुई जारी, कीमतों में हुए ये बड़े बदलाव
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।भारत ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव की जगह विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है।
Read also- Jhadu Vastu Niyam: गलत समय पर झाड़ू लगाना घर को कर सकता हैं खाली
कोहली चोट के कारण पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। कुलदीप को आराम दिया गया है जिससे चक्रवर्ती को पदार्पण का मौका मिला। इंग्लैंड ने भी तीन बदलाव करते हुए मार्क वुड, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन को एकादश में शामिल किया है।