भारत-इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को भारत ने 66 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की है। इस हार के बाद इंग्लैंड टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।
भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में चोट की वजह से इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स का दूसरे मैच में खेलने को लेकर संस्पेंस बन गया है।
पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मोर्गन चोटिल हो गए थे। जबकि बल्लेबाजी के दौरान वह टांके लगावाकर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 22 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं, इस मैच में सैम बिलिंग्स भी चोटिल हो गए। चोट के बाद भी जब वह बल्लेबाजी करने आए और अपनी टीम के लिए 18 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि बिलिंग्स को कॉलर बोन ज्वाइंट में चोट लगी है। हालांकि, यह वैसा नहीं है जैसा उन्हें साल 2019 में हुआ था, उनके कंधों में सूजन हो गई है। ईलाज चल रहा है।
सैम बिलिंग्स को लगी चोट के बाद वह दूसरे मैच में नहीं खेलने उतरेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि उनके खेलने या न खेलने को लेकर अभी तक किसी का भी कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, भारत के साथ खेलते हुए पहले वनडे मैच के 33वें ओवर में बाउंड्री पर चौका रोकने की कोशिश के दौरान बिलिंग्स चोटिल हो गए थे।
इस दौरान उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया था, जिसके बाद अंपायर ने चौके का इशारा किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
