बेंगलुरु में खुला देश का पहला थ्रीडी प्रिंटेड पोस्‍ट ऑफिस; जानिए क्यों है यह खास

3D printed post office:केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरू में देश के पहले थ्रीडी प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन किया। इस पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो ने किया। इस प्रोजेक्ट के लिए आईआईटी मद्रास ने डाक विभाग को तकनीकी मार्गदर्शन दिया। ये शहर हमेशा भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है, जो नई तस्वीर आपने आज इस थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के रूप में देखी, वही आज के भारत की भावना है। इसी भावना से आज हमारा देश प्रगति कर रहा है। मैं आपको दस उदाहरण दे सकता हूं, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि भारत अपनी फोर जी और फाइवजी तकनीक विकसित करेगा, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि भारत अपने बहुत ही जटिल दूरसंचार उपकरणों का निर्माण करेगा, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि भारत एक विश्व स्तरीय ट्रेन का डिजाइन और निर्माण करने में सक्षम होगा।

Read also-विश्व अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर लौटे पहलवानों का जोरदार स्वागत

1100 वर्ग फुट में बना ये पोस्ट ऑफिस कर्नाटक का पहला सार्वजनिक ढांचा है जिसे थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक थ्री-डी मॉडल ड्राइंग डिजाइन के अनुसार, परत दर परत कंक्रीट जमा करने के लिए एक रोबोटिक प्रिंटर का इस्तेमाल करती है।स्पेशल ग्रेड कंक्रीट जल्दी से कठोर हो जाता है। इस पोस्ट ऑफिस का पूरा निर्माण सिर्फ 45 दिनों में पूरा हो गया था। वहीं पारंपरिक तरीके से इसे बनाने में छह से आठ महीने का वक्त लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *