IND vs SA 3rd T20 : चार मैच की सीरीज में एक-एक की बराबरी पर खड़ी सीरीज का बुधवार को तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रमनदीप को डेब्यू करने का मौका मिला है, जो तेज गेंदबाज अवेश खान की जगह आए।गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने जहां पहला मुकाबला जीता था तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की ये पहली हार थी। साउथ अफ्रीका ने भारत की जीत का सिलसिला रोका था।
Read also-Delhi: वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी और AAP में जुबानी जंग तेज, सूबे में गरमाई सियासत
भारत की प्लेइंग इलेवन- तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः-भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
Read also-एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, चुनाव में शरद पवार की तस्वीरें, वीडियो यूज करने पर अजित पवार को लगाई लताड़
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यांसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लूथो सिपामला।
यह भी जानें – आपको बता दें कि पहला ओवर में टीम इंडिया ने पहले ओवर में 12 रन बनाए. तिलक वर्मा ने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया. यानसन को एक कामयाबी मिली लेकिन तिलक वर्मा ने आक्रमण कर बैकफुट पर धकेला.
