Independence Day: भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM मोदी ने कई बड़ी बातें कहीं है और कई एलान भी किए है देश भर में लोग आज के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और देश को प्यार करते हैं। आज देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया जाता है। शिक्षा क्षेत्र में भी आजादी के बाद से बहुत कुछ बदल गया है।
Read Also: Independence Day: पिछले कुछ सालों में प्राकृतिक आपदाओं ने देश की बढ़ाई चिंता -PM मोदी
इसके साथ ही PM मोदी ने Independence Day पर कहा है कि 15 अगस्त, 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी पाई, जिससे देश ने पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया। 15 अगस्त को हर साल PM मोदी देश को संबोधित करते हुए लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। स्वतंत्रता दिवस देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। स्कूलों और कॉलेजों में लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर भाषण दिया।
Read Also: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी
बता दें कि PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए यह एलान भी किया है कि छात्रों को चिकित्सा की पढ़ाई छोड़ दी जाएगी। लेकिन पिछले दस वर्षों में हमने 1 लाख मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ा दी है। छात्रों को ऐसे देशों में जाना पड़ता है, मैं कभी-कभी हैरान हो जाता हूँ। नतीजतन, मेडिकल कॉलेजों में आने वाले पांच वर्षों में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी। बजट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इंटर्नशिप को भी बल दिया है। जिससे हमारे युवा लोग अनुभव प्राप्त कर सकें और अपनी क्षमता बना सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

