Independence Day: राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण

Independence Day: Governor and Administrator of Chandigarh Gulab Chand Kataria hoisted the flag.

Independence Day: देश के 78वें Independence Day पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने समस्त भारतवासियों, विशेषकर पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी। उन्होंने सभी बलिदानियों, समर्पित नेताओं और देशभक्तों को आदरपूर्वक नमन किया, जिन्होंने जीवन भर आजादी के लिए संघर्ष किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक और लाखों भारतीयों ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Read Also: Nalin Prabhat: जम्मू और कश्मीर के नए DGP बने IPS नलिन प्रभात

इसके साथ ही उन्होंने सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की अखंडता और सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, दीवान सिंह कालेपानी आदि ने देश की आज़ादी के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया और जेलों में यातनाएं झेलीं। उन्होंने कहा कि यह वर्ष खेलों के क्षेत्र में भी भारत के लिए काफी अच्छा रहा है। जहां पहले भारत ने टी20 विश्व कप जीता वहीं हाल ही में सम्पन्न हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 9 खिलाड़ियों की भागदीरी वाली भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इसके अलावा चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई कर रहे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

 

Read Also: Daily skin care: अगर आप भी चाहते है सुंदर दिखना तो आज ही करें ये डाइट प्लान तैयार

बता दें कि सिटी ब्यूटीफुल के नाम से प्रख्यात हमारा चंडीगढ़ शहर आधुनिक शहरी योजना का एक प्रमुख उदाहरण बनकर उभरा है। पिछले कुछ वर्षों में, चंडीगढ़ अपने नियोजित लेआउट को आधुनिक विकास की जरूरतों के अनुरूप ढालते हुए व्यवसाय, शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक संपन्न केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सिटी ब्युटिफुल को राष्ट्र के ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ से सम्मानित किया गया है और स्वच्छ सर्वेक्षण में 2021 में 66वें स्थान से 2023 में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हम 2030 तक एक मॉडल सोलर सिटी बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *