Independence Day: हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ध्वजारोहण किया है । राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मार्च पास्ट की सलामी ली। और सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, होम गार्ड्स व सकॉउंटस् की टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने केंद्र और हरियाणा सरकार की नीतियों का गुणगान किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सभी देशवासियों को आजादी दिवस की बधाई भी दी है।
Read Also: Independence Day: 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर CM सैनी ने ध्वजारोहण कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, क्या कहीं बड़ी बातें ?
इसके साथ ही समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम उन वीर शहीदों को सलाम करते है जिनकी कुर्बानी की वजह से आज हम खुली हवा में साँस ले रहे है। उन्होंने इस अवसर पर केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और हरियाणा सरकार की कुशल नीतियों के कारण ही देश और प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
Read Also: Independence Day: 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी ने दिया धमाकेदार भाषण, प्रदेशवासियों को दी बधाई
बता दें कि हरियाणा सरकार लगातार हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में PM मोदी और प्रदेश में CM नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में समान काम समान विकास हो रहा है जिससे हर वर्ग खुशहाल हो रहा है। सुभाष बराला ने कहा कि हर घर तिरंगा के कार्यक्रम से पूरे देश भर में युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा हुई है। आज हम सभी देशभक्तों की देश के प्रति की गई कुर्बानी को याद करते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
