( प्रदीप कुमार )- मणिपुर घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी के चलते 29 जुलाई को विपक्षी गुट INDIA का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगा। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पिछले 86 दिनों से मणिपुर में हिंसा हो रही है। मणिपुर में स्थिति अत्यंत गंभीर है।
कल 29 जुलाई को इंडिया गठबंधन की 16 पार्टियों के 20 सांसद मणिपुर का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा 30 जुलाई को मणिपुर की राज्यपाल से भी मुलाकात की जाएगी और उन्हें मणिपुर की स्थिति के बारे में अवगत कराया जाएगा। संसद में इंडिया गठबंधन के मणिपुर हिंसा को लेकर अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार तो कर लिया गया, मगर सरकार ने अभी तक भी चर्चा के लिए तारीख तय नहीं की है।
कांग्रेस सांसद डॉ. नासिर हुसैन ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर जा रहे विपक्षी गठजोड़ इंडिया के कार्यक्रम की जानकारी दी है। कांग्रेस सांसद हुसैन ने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं। मणिपुर में आज भी सूचना आई है कि हिंसा हो रही है। मणिपुर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाएगा।
इंडिया गठबंधन की बैठक में तय हुआ है कि विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में हिंसाग्रस्त स्थानों पर राहत शिविरों में भी जाएंगे, जायजा लेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाया जाएगा कि हम उनके साथ खड़े हैं।
30 जुलाई की सुबह यह प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा। इस दौरे के बाद मणिपुर की स्थिति को लेकर संसद को भी अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा और प्रेस वार्ता भी की जाएगी।
डॉ नासिर हुसैन ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह, टीएमसी से सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, सीपीआई से संदोश कुमार, सीपीआई(एम) से ए.ए. रहीम, आरजेडी से प्रो. मनोज कुमार झा, एसपी से जावेद अली खान, जेएमएम से महुआ मांझी, एनसीपी से मोहम्मद फैजल, जेडीयू से अनिल प्रसाद हेगड़े, आईयूएमएल से ईटी मोहम्मद वसीर, आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन, आम आदमी पार्टी से सुशील गुप्ता, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से अरविंद सावंत, वीसीके से डी रविकुमार, वीसीके से थिरुमावलवन, आरएलडी से जयंत सिंह और कांग्रेस से फूलो देवी नेताम मौजूद रहेंगे।
डॉ नासिर हुसैन ने आरोप लगाया कि पिछले 86 दिनों से मणिपुर में नरसंहार, हिंसा और बलात्कार हो रहे हैं। सरकार से लूटे हुए हथियार घर-घर, गली-गली पाए जा रहे हैं, जिन्हें अभी तक बरामद नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के अंदर न तो मणिपुर हिंसा को सुलझाने की इच्छा है और न ही क्षमता है। डॉ नासिर हुसैन ने कहा कि इंडिया गठबंधन मणिपुर में फिर से शांति कायम करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा।
डॉ नासिर हुसैन ने कहा कि जब से मानसून सत्र शुरु हुआ है, विपक्ष लगातार मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहा है। आज 47 सांसदों ने 267 के तहत नोटिस देकर चर्चा की मांग की, लेकिन चर्चा न लोकसभा में हो रही है और न राज्यसभा में हो रही है। विपक्ष बार-बार मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री सदन में आकर बयान दें, मगर प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में सदन नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर बात करने की बजाय सदन के बाहर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सलाह दे रहे हैं। राहुल गांधी जी समेत कई वरिष्ठ नेता मणिपुर गए। हमने कई बातों का खुलासा किया, जिन्हें सरकार द्वारा छुपाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मणिपुर सरहदी राज्य है। इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला भी है। मणिपुर में स्थिति अत्यंत गंभीर है। इसलिए कांग्रेस अपील करती है कि संसद में मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो और प्रधानमंत्री मोदी जी दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा पर अपना विस्तृत बयान दें और मणिपुर में शांति के लिए रोड मैप निकालें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
