INDIA Block Leaders Protest : पटना, 20 जुलाई विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए रविवार को राज्य में विरोध मार्च निकाला। राजधानी पटना में विपक्षी गुट इंडिया के नेताओं ने शनिवार को अल्पसंख्यक समुदायों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की।
Read also-Paris Olympics: 26 जुलाई को होगा पेरिस ओलंपिक का आगाज, तीरंदाज दीपिका कुमारी से पदक की आस
विपक्षी गुट इंडिया के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ये नही बता रहे हैं कि वे बढ़ते अपराध को कैसे कंट्रोल करेंगे? वे राज्य में अपराध की घटनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।पीटीआई से सीपीआई (एम) के विधायक महबूब आलम ने कहा, “अल्पसंख्यों पर हमला किया जा रहा है, बच्चियों का बलात्कार किया जा रहा है औऱ नीतीश कुमार जी आप खामोश हैं। आपको जवाब देना होगा। सत्ता के संरक्षण में अगर अपराधियों का हौसला बुलंद हो जाए तो जनता सड़क पर उतरी है। ये सड़क की लड़ाई बिहार विधानसभा तक चलेगी, अपराध पर लगाम लगाना होगा वर्ना नीतीश कुमार को गद्दी छोड़नी होगी।”
Read also-हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार
सीपीआई (एम) एमएलए महबूब आलम ने दिया बडा बयान – महबूब आलम ने कहा अल्पसंख्यों पर हमला किया जा रहा है, बच्चियों का बलात्कार किया जा रहा है औऱ नीतीश कुमार जी आप खामोश हैं, आपको जवाब देना होगा। सत्ता के संरक्षण में अगर अपराधियों का हौसला बुलंद हो जाए तो जनता सड़क पर उतरी है। ये सड़क की लड़ाई बिहार विधानसभा तक चलेगी, अपराध पर लगाम लगाना होगा वर्ना नीतीश कुमार को गद्दी छोड़नी होगी।”